Gelusil Tablet एक प्रिस्क्राइब दवा है जो मिक्स Ingredients का कॉम्बिनेशन होता है। जेलोसिल टेबलेट (Gelusil Tablet Uses in Hindi ) एक एंटासिड के रूप में उपयोग किया जाता है जो एसिडिटी को कम करता है जिसे सीने में जलन और गैस से तुरंत आराम मिलता है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Gelusil Tablet Uses in Hindi (Gelusil Tablet का हिंदी में उपयोग) के बारे में विस्तार से जानेंगे।
जेलोसिल टेबलेट की मुख्य सामग्री-Gelusil Tablet Composition
Gelusil Tablet एक antacid (एंटासिड) होता है जिसमें चार मुख्य इंग्रेडिएंट्स होते हैं
Gelusil Tablet (जेलोसिस टेबलेट ) में -Dimethicone 50 mg (डायमेथीकॉन 50 एमजी)
Magnesium Hydroxide 250 mg (मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड 250 एमजी)
Aluminium Hydroxide 250 mg (अल्युमिनियम हाइड्रोक्साइड 250 एमजी)
जेलोसिल टेबलेट हिंदी में उपयोग-Gelusil Tablet Uses in Hindi
Gelusil Tablet डॉक्टरों द्वारा निर्धारित सबसे प्रभावी दवा है और आमतौर पर इसका उपयोग Antacid (एंटासिड) के रूप में किया जाता है।Gelusil Tablet में चार मुख्य तत्व होते हैं जिनके अलग-अलग कार्य होते हैं।इस पोस्ट में हम Gelusil Tablet Uses in Hindi (Gelusil टेबलेट के उपयोग) के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Aluminium Hydroxide-(अल्युमिनियम हाइड्रोक्साइड)
Gelusil टेबलेट के अंदर पहला Ingredient (इनग्रेडिएंट) होता है वह Aluminium Hydroxide (अल्युमिनियम हाइड्रोक्साइड) होता है जो की एक एंटासिड होता है जो पेट में बढ़े हुए एसिड को निष्क्रिय कर देता है।
Dimethicone-(डायमेथीकॉन)
Gelusil Tablet में जो दूसरा Ingredient (इनग्रीडिएंट) होता है वह Dimethicone (डायमेथीकॉन) होता है जो पेट में जितनी भी गैस जमा होती है उसको पेट से बाहर निकलता है और Patient (पेशेंट) को आराम देता है।
Magnesium Hydroxide-(मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड)
Gelusil टेबलेट (Gelusil Tablet Uses in Hindi) के अंदर जो तीसरा Ingredient (इनग्रीडिएंट) होता है उसका नाम मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड है जो की एक laxative (लैक्सेटिव) होता है। लैक्सेटिव आंत में पानी को बढ़ाता है और एसिड के असर को काम करता है। मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड stool (मल) को स्मूथ बनाता है और मरीज को राहत देता है।
जेलोसिल टेबलेट को कैसे उपयोग करे-How to Use Gelusil Tablet
Gelusil टेबलेट एक प्रिसक्राइब्ड मेडिसिन है जिसको लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Gelusil टेबलेट को लेने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें। डॉक्टर की बताई हुए खुराक ही आपको उपयोग करनी चाहिए।
तुरंत आराम के लिए Gelusil Tablet को खाने के बाद एक या दो चम्मच आप ले सकते हैं।
Gelusil Tablet Uses in Hindi में नापने के लिए बोतल के ऊपर कैप आता है जिसमें आप डॉक्टर की बताई हुई खुराक को ले सकते हैं।
जेलोसिल टेबलेट के दुष्प्रभाव-Gelusil Tablet Side Effects
Gelusil Tablet एक Antacid मेडिसिन होती है इसके कोई ज्यादा साइड इफेक्ट पेशेंट में शो नहीं होते हैं लेकिन कभी-कभी किसी पेशेंट में इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो की मेडिसिन की Dose पूरी करने पर धीरे-धीरे अपने आप ही खत्म हो जाते है। ज्यादा डोज लेने पर भी जेलोसिल सिरप के कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।Gelusil Tablet के कुछ Main साइड इफेक्ट है जो इस प्रकार हैं :-
जेलोसिल टेबलेट को लेने के बाद पेशेंट को चक्कर वाली कंडीशन हो सकती है।
पेशेंट को Nausea (मिचली) की कंडीशन हो सकती है।
पेशेंट को कई बार उल्टी की समस्या भी जल्लुसिल सिरप की ज्यादा डोस लेने पर हो सकती है।
पेट में दर्द भी होता है कुछ पेशेंट को अगर वह जेलोसिल टेबलेट का ज्यादा खुराक ले लेते है।
अगर आपको ज्यादा साइड इफेक्ट टेबलेट (Gelusil Tablet Uses in Hindi) को लेने के बाद में दिखते हैं तो आप अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं।
जेलोसिल टेबलेट के लिए सुरक्षा जानकारी-Safety Direction For Gelusil Tablet
Gelusil टेबलेट को डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए, डॉक्टर की बताई हुई रिकमेंड डोज ही आपको लेनी चाहिए।
टेबलेट को उपयोग करने से पहले लेवल को ध्यान से पढ़ें।
Gelusil टेबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
टेबलेट (Gelusil Tablet Uses in Hindi ) को ठंडे एवं सूखे स्थान पर ही रखना चाहिए।
Gelusil टेबलेट की ओवरडोज ना करें जितनी खुराक बताई गई है उतनी ही खुराक आपको लेनी है अगर आप की कोई डोज छूट जाती है तो आपको खुराक को डबल नहीं करना है दूसरे खुराक को उसकी टाइमिंग पर ही लेना है।
जेलोसिल टेबलेट कीमत -Gelusil Tablet Price
Gelusil Tablet को Gelusil Mps Tablet (जेलोसिल एमपीएस टेबलेट ) भी बोलते हैं।
Gelusil टेबलेट Antacid antigas Liquid (एंटासिड एंटीगैस लिक्विड) के नाम से भी जाना जाता है।
Gelusil Mps टेबलेट Mint (मिंट) फ्लेवर में आता है।
Gelusil Tablet Uses in Hindi शुगर फ्री पैक में आता है।
जेलोसिल टेबलेट 15 Tablet के पैक में आता है।
Gelusil टेबलेट को Pfizer (फाइजर) कंपनी बनाती है।
जेलोसिस टेबलेट का Price 24 rs है।
Frequently asked questions?-Gelusil Tablet के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
1-Gelusil टेबलेट क्या है?-What is Gelusil Tablet ?
Gelusil Tablet Uses in Hindi (गेलुसिल टेबलेट ) एक एंटासिड दवा है जिसका उपयोग एसिडिटी, सीने में जलन, अपच और गैस के लक्षणों से मरीज को तुरंत राहत देने के लिए किया जाता है।
2-जेलुसिल टेबलेट एसिडिटी से राहत दिलाने में कैसे काम करता है?-How does Gelusil Tablet work to provide relief from acidity?
Gelusil टेबलेट पेट में बढे हुए एसिड को निष्क्रय करता है, जिससे एसिडिटी में राहत मिलती है। टेबलेट पेट में जमा गैस को बाहर निकालता हे।
Gelusil टेबलेट (lexative) लेक्सेटिव की तरह काम करता हे जो आंतो में पानी को बढ़ाता हे, जिससे एसिड का असर कम होता हे और ये मल को मुलायम बनता हे जिससे मरीज को आराम मिलता हे।
3-Gelusil टेबलेट में सक्रिय तत्व क्या हैं?-What are the active ingredients in Gelusil tablet?
Gelusil टेबलेट में सक्रिय तत्वों में Aluminium Hydroxide (एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड), Magnesium Hydroxide (मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड) और Dimethicone होता हैं।
4-क्या Gelusil टेबलेट बच्चों के लिए सुरक्षित है?-Is Gelusil tablet safe for children?
Gelusil टेबलेट आमतौर पर बच्चों के लिए सुरक्षित होता है जब Recommended dose (अनुशंसित खुराक) बच्चो को दी जाती है। टेबलेट का उपयोग बच्चो के लिए डॉक्टर की सलाह पर ही करे , डॉक्टर की बताई गयी खुराक ही बचो को देनी चाहिए खुद से कभी भी टेबलेट बच्चो को न दे।
5-क्या Gelusil टेबलेट को खाली पेट ले सकते है?-Can Gelusil tablet be taken on an empty stomach?
हां, एसिडिटी से राहत पाने के लिए जेलुसिल टेबलेट (Gelusil Tablet Uses in Hindi) को खाली पेट लिया जा सकता है। Gelusil टेबलेट को खाली या भरे पेट दोनों कंडीशन में लिया जाता हे। आपके लिए आपके डॉक्टर ने जो तरीका बताया हे उसे ही फॉलो करे।
6-वयस्कों के लिए Gelusil टेबलेट की खुराक क्या होती है?-What is the dosage of Gelusil Tablet for adults?
वयस्कों के लिए Gelusi टेबलेट की खुराक (Dose) आमतौर पर 1 -2 tablet है, जिसे दिन में चार बार तक लिया जाता है।
यह कुछ जरूरी जानकारियां थी Gelusil Tablet Uses in Hindi के बारे में जो हमने इस पोस्ट में आप लोगों के साथ में साझा की है, और भी जरूरी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक पोस्ट पर बने रह सकते हैं ,इसको लाइक कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ में पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
और पढ़े:-Digene Syrup Uses in Hindi
Disclaimer- यह ब्लॉग पोस्ट(Gelusil Tablet Uses in Hindi) केवल सामान्य जानकारी के लिए है कोई भी मेडिसिन लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें, डॉक्टर की सलाह के बिना कभी भी मेडिसिन का उपयोग नहीं करना चाहिए।